कोविड-19 में आपदा राहत कार्य

कोरोना वायरस इस वक्त लगभग पुरे विश्व मे फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है 
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ है, ये कोरोना वायरस दुनिया भर के लिए खतरा बन चुका है। कोविड-19 एक ऐसी बिमारी जिसके लक्षण सामान्य दिखाई देते है, परन्तु थोडे वक्त के बाद ये गंभीर बिमारी का कारण बन जाते है इसके लक्षण तेज बुखार, सूखी खांसी ,उल्टी होना, सांस लेने मे तकलीफ होना व डायरिया/दस्त आदि है। कोरोना वायरस एक फैलने वाली बिमारी है इस बिमारी से संक्रमित  व्यक्ति के सम्पर्क मे आने पर अन्य व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है। इस वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतनी चाहिए जैसे साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोएं, खाँसते व छीकंते समय चेहरे  और नाक को टिसू या कोहनी से समय मास्क पहनें व वस्तु व पृष्ठ को कीटाणुरहित बनांए। और कुछ बातो का विशेष ध्यान रखे जैसे खुले मे न थूके ,समूहो मे इक्कठा न हो व असत्यापित जानकारी फैलाने से बचें। यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से पीडित है तो उसे कुछ दिनो तक घर मे संगारोध रह कर अपना उचित उपचार कराना चाहिए ।

आदर्ष युवा समिति द्वारा कोविड-19 के दौरान की गयी गतिविधियाँ

  • सूखा राशन वितरण 
  • भोजन वितरण 
  • मास्क और सैनिटाइजर वितरण 
  • हॉट व कोल्ड वॉटर बोतल कोरोना योद्धाओ को प्रदान की। 
  • स्कूलों मे ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन, मैनुअल सैनिटाइजर डिसपेन्सर स्टैण्ड, सैनिटाइजर लिक्विड, कपडे के मास्क, इन्फ्रारेड टैम्परेचर गन व हैण्ड वॉश लिक्विड वितरण।

आदर्श युवा समिति के माध्यम से कोविड-19 में आपदा राहत कार्यो में हमारा सहयोग करने वाले सहयोगी:

हीरो मोटोकार्प लिमिटेड 
हिन्दुस्तान युनिलीवर लिमिटेड 
एमकोर फ्लैसीबल इण्डिया प्रा0 लि0
प्रभात प्रषिक्षण केन्द्र 
डेवलेपमेन्ट अल्टरनेटिव 
चाइल्ड हेल्प लाईन हरिद्वार 


हीरो मोटोकार्प लिमिटेड

  • भोजन वितरण- आदर्श युवा समिति के माध्यम से दिनांक 28 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक 52450 मध्याहन् भोजन व 32350 रात्रि भोजन कुल 84800 भोजन  के पैकेट सिडकुल के गैस प्लांट क्षेत्र , राजा बिस्कुट चौक ,भेल-2 झुग्गी बस्ती ,बजरी बस्ती , चन्डीघाट एंव अन्य क्षेत्रो मे वितरित किये गए।
  • राशन किट- प्रथम चरण में दिनांक 25 अप्रैल 2020 से 27 अप्रैल 2020 तक चन्डीघाट, बगांली बस्ती , लालजीवाला ,कबाडी बस्ती आदि गरीब बस्तियो में रहने वाले 310 जरूरतमंद परिवारो को राशन किट वितरित की गयी।द्वितीय चरण मे दिनांक 4 जून 2020 से 10 जून 2020 तक हरिद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रो ज्वालापुर, सराय, रावली महदूद, टिबडीं, गढमीरपुर ,रामधाम, नवोदय नगर, कनखल, जगजीतपुर, दादुपुर, अम्बुवाला, रोशनाबाद, गैंडीखाता, लक्सर, निर्मल बस्ती ,भगतनपुर रहने वाले 1523 जरूरतमंद परिवारो को राशन किट वितरित की गयी। 
  • हैण्ड सैनिटाइजर एंव मास्क - आदर्श युवा समिति के माध्यम से हरिद्वार के  टिहरी डोबनगर, भगतनपुर आबिदपुर , मानक माजरा, बहादरपुर खादर , सहदेवपुर ,05 ग्राम पंचायतो में 800 लीटर हैण्ड सैनिटाइजर ग्राम सुरक्षा हेतु ग्राम प्रधानो को प्रदान किया गया।

हिन्दुस्तान युनिलीवर लिमिटेड

  • राशन किट- आदर्श युवा समिति व डेवलेपमेन्ट अल्टरनेटिव के माध्यम से 2000 प्रवासी मजदूरो के परिवारो को दिनांक 14 मई 2020 से 27 मई 2020 तक राशन किट उपलब्ध कराई गयी । किट वितरण का उद्घाटन माननीय क्षेत्रीय विधायक श्रीमान आदेश चौहान जी के कर कमलो द्वारा किया गया। राशन वितरण सिडकुल, रोशनपुरी, बिहृमपुरी, अन्नेकी, गोविन्दपुर, हेतमपुर ,ज्वालापुर सलेमपुर ,शिवालिक नगर व गैसप्लांट आदि क्षेत्रो में किया गया। 

AMCOR FLEXIBLES INDIA PVT LTD Reviews, Employee Reviews, Careers,  Recruitment, Jobs, Salaries, Contact Number, Address – MouthShut.comएमकोर फ्लैसीबल प्राइवेट लिमिटेड

  • मास्क एंव वॉटर बोतल- आदर्श युवा समिति के माध्यम से कोविड-19 के बचाव व रोकथाम के लिए सिडकुल थाना पुलिस कर्मियो को 100 हॉट व कोल्ड वॉटर बोतल व 1000 मास्क उनकी सुरक्षा के लिए प्रदान किये गये।
  • राशन किट- दिनांक 25 मई 2020 को रोशनाबाद व रावली महदूद में 68 जरूरतमंद परिवारो को राशन किट वितरित करायी गयी। 
  • सेमी फाउलर बैड- 20 सेमी फाउलर बैड साइड स्क्रीन और साइड लॉकर के साथ आर.एम सिडकुल की प्रेरणा से स्वास्थ्य विभाग को दिये जा रहें। 
  • स्कूलों में कोविड राहत सामग्री- आदर्श युवा समिति द्वारा एमकोर फ्लैक्सिबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पॉलिस मोर्डन स्कूल प्रलिस लाईन ,भेल इण्टर कॉलेज, आर्य कॉलेज, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज व मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल,राजकी इण्टर कॉलेज सलेमपुर, भल्ला इण्टर कॉलेज, सेवा सदन कन्या इण्टर कॉलेज, ज्वालापुर इण्टर कॉलेज, ज्वालापुर कन्या इण्टर कॉलेज, कन्या इण्टर कॉलेज धीरवाली व अन्य स्कूलो में कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा सम्ंबधित समान का वितरण किया गया। जिसमे 2 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन, 2 मैनुअल सैनीटाइजर स्टैंड, 1 टेम्ंपरेचर गन, 20 लीटर हैण्डवॉश लिक्विड, 20 लीटर सैनीटाइजर लिक्विड व 200 कपडें के मास्क प्रत्येक स्कूल को प्रदान किये गये है। कार्यक्रम के मुख्य अथिति एमकोर फ्लैक्सिबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से श्री अमित कुमार रावत, श्री नवीन शर्मा, श्री विष्णु अग्रवाल, व आदर्श युवा समिति से श्री अनुज सैनी व श्री करनैल सिंह जी उपस्थित रहें। जिसमे अमित कुमार जी द्वारा बताया गया की हमारे द्वारा अभी तक16 विद्यालयो व 1 बाल ग्रह रोशनाबाद मे यें सामग्री दी गयी है।जिससे स्कूल के बच्चे तथा अध्यापकों का कोविड-19 से बचाव हो सकेऔर बच्चे विना डरे अपनी पढाई कर सकें जिसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद अजय कुमार चौधरी के द्वारा आदर्श युवा समिति व एमकोर फ्लैक्सिबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का धन्यवाद दिया गया व भविष्य में सहयोग की आशा की गई।

Our Offices

  • AYUS, Project office
    S-73 Shivalik Nagar, BHEL Haridwar
  • AYUS, TI office
    House no. 237/23A behind Indian Bank,
    Arya Nagar, Jwalapur Haridwar-249407
    Office Phone: 839 290 5410
  • AYUS, Child Helpline (1098)
    Opp. SGRR Public School, Laksar Road
    Jagjeetpur, Kankhal, Haridwar 249408

Legal status

AYUS is a registered entity under Societies Registration Act, 1860
Registration no. 431/1997-98 (Renewal no. 107/2017-2018)

Income Tax exemption 
under 80G and 12A

FCRA no. 347910019

Adarsh Yuva Samiti (AYUS)

Regd. Office:
Dandi Ibrahimpur; PO: Bahadrabad
Haridwar-249 402 (Uttarakhand)
Admin Office:
Opp. SGRR Public School, Laksar Road
Jagjeetpur, Kankhal, Haridwar 249408

E-Mail: ayushardwar@gmail.com
PHONE:  +91 9411 58 1098 | +91 9411 38 1098